किया हुआ कार्य जीवन की सफलता और विफलता का ...
भारत में ज्यादातर 20 से 25 साल की आयु वर्ग में युवा नौकरी शुरू करते हैं और यही आयु वर्ग कुछ बेहतर करने का मौका देती है एक रिपोर्ट के अनुसार इस आयु वर्ग में किया हुआ कार्य व्यक्ति के जीवन की सफलता और विफलता का निश्चय करता है ज्यादातर लोग कम से कम 10,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 100000 तक की नौकरी से शुरुआत करते हैं और यही सैलरी है जो आपका भाग्य बदल सकती है तो आओ जाने आप कैसे अपना भाग्य उदय कर सकते हैं।
रुक जाइए क्योंकि यह खुशी सिर्फ दो पल की है
भारत में जब पेहली इनकम आती है तो 30% लोग उससे अपने घर वालों के लिए उपहार खरीदते हैं पर अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो रुक जाइए क्योंकि यह खुशी सिर्फ दो पल की है उसके बाद क्या? 30% लोग अपनी लाइफ स्टाइल पर खर्च करते हैं बड़े महंगे फोन खरीदते हैं गाड़ी खरीदते हैं और कुछ लोग तो लोन भी लेकर अपनी लाइफ स्टाइल सुधारने का प्रयत्न करते हैं पर ऐसे लोग लंबे समय पर बोझ तले दबते हैं और हमेशा नौकरी करने के लिए बाधित रहते हैं बाकी के 30% लोग घर की आवश्यक चीजों में इसका उपयोग करते हैं और जो करना सही भी है और जरूरी भी पर बाकी बचे 10% लोग उसे इन्वेस्ट करते हैं और यही 10% लोग आगे जाकर सफलता प्राप्त करते हैं!
प्रयत्न किया
अगर आप भी कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो आप किसी भी नए धंधे में इन्वेस्ट कर सकते हैं धंधे की शुरुआत 1000 से लेकर एक करोड़ भी हो सकती है आप अपने अनुसार अपना धंधा चालू कर सकते हैं और उसे साइड बिजनेस की तौर पर चला सकते हैं और आगे जाकर अगर आपको विफलता भी मिलती है तो आपका कुछ बड़ा नुकसान नहीं होगा परंतु आपके मन में संतुष्टि होगी कि मैंने कुछ करने का प्रयत्न किया और अगर आप सफल होते हैं तो यह आपकी और आपके परिवार की जीवन के बदलशैली वदल देगा.
यही कड़ी में हम आपके लिए ऐसे बिजनेसमैन की कहानी लाएंगे जो आपको प्रेरणा दे सके और कुछ करने का जज्बा प्रदान कर सके।
Startu :- https://apnewsforyou.blogspot.com/2022/01/startup.html
No comments:
Post a Comment